
शिमला। राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में बहुमत के बावजूद कांग्रेस के साथ खेला हो गया। 9 विधायकों की क्रॉस वोटिंग से CM सुखविंदर सुक्खू की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार खतरे में आ गई है। कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के हक में क्रॉस वोटिंग की। जिससे बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत हुई।
हिमाचल विधानसभा में आज बजट पेश होना है। इस बीच बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि कांग्रेस सरकार अपने विधायकों का भरोसा खो चुकी है, इसलिए बीजेपी डेलीगेशन आज राज्यपाल से मिलकर वोटिंग के जरिए बजट पास कराने की मांग करेगा।
गवर्नर से मिले बीजेपी विधायक
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के विधायकों ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा विधायकों ने हाउस में फ्लोर टेस्ट, कट मोशन और फाइनेंशियल बिल पर वोट डिवीजन की मांग की।
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur along with BJP's legislative party met Governor Shiv Pratap Shukla at Raj Bhawan. pic.twitter.com/ZmnpXI2mxm
— ANI (@ANI) February 28, 2024
राज्यपाल को दी स्पीकर के व्यवहार की जानकारी : परमार
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी के विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा, हमने विधानसभा के अंदर स्पीकर के व्यवहार को लेकर राज्यपाल से बात की है। जब भी कटौती प्रस्ताव लाया जाता है तो उस पर बहस होती है और कट मोशन आता है, विपक्ष का अधिकार है। उसी के आधार पर वोट डिवीजन होता है, जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया गया। जब हम स्पीकर के पास इस बारे में बताने गए तो हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पार बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार बहुमत साबित करें।
फंस सकती है सुक्खू सरकार
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार पर लगातार संकट गहराता जा रहा है। विपक्ष की मांग पर गवर्नर ने बहुमत साबित करने को बोला तो यहां सुक्खू सरकार फंस सकती है, क्योंकि कांग्रेस के पास अब बहुमत नजर नहीं आ रहा। राज्यसभा सांसद की वोटिंग के हिसाब से कांग्रेस के पास 34 वोट हैं। इनमें भी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर वोटिंग नहीं कर सकते। इस लिहाज से कांग्रेस के पास 32 ही वोट बचते हैं। इस लिहाज से भाजपा के पास अब संख्या बल ज्यादा लग रहा है। कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि एंटी डिफेक्शन लॉ पार्टी विधायकों को सरकार के खिलाफ वोट डालने की अनुमति नहीं देता।
विधायकों में सीएम को लेकर नाराजगी
सूत्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बचे हुए 34 विधायकों में भी सीएम सुक्खू के खिलाफ भारी नाराजगी है। 34 में से 20 विधायकों ने भी नेतृत्व से कहा कि सीएम बदला जाए, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबको नजरअंदाज किया। क्रॉस वोट करने वाले 6 विधायकों ने भी कहा था कि नाराजगी पार्टी नेतृत्व से नहीं बल्कि सीएम सुक्खू से है, जिसने सबकी अनदेखी की। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर सीएम बदला गया तो वो 6 भी वापस आ सकते हैं।
विधानसभा में आज फाइनेंस बिल पेश होगा
हिमाचल में मंडरा रहे संकट के बीच आज विधानसभा में फाइनेंस बिल पेश होना है। विधायकों की बगावत के बाद सुक्खू सरकार इस बिल को कैसे पेश करती है इस पर भी सबकी नजरें टिकी हैं।
One Comment