ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन के लिए जारी की नई ऑनलाइन व्यवस्था, अब हर कॉलेज में खुलेंगे एडमिशन डेस्क

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए नई एजेंसी एसआरआईटी बेंगलुरु को चुना है। पहले प्रवेश एमपी ऑनलाइन के जरिए होता था लेकिन अब नई व्यवस्था के बाद हर कॉलेज और हायर सेकंडरी स्कूल में रजिस्ट्रेशन डेस्क या कियोस्क लगाए जाएंगे जिसका पूरा सिस्टम ऑटोमेटेड और रूल बेस्ड होगा। ये सुविधा 15 अप्रैल से शुरू होगी।

अब कैम्पस से ही ले सकेंगे एडमिशन

12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र अपने स्कूल से ही ऑनलाइन किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई एक्सट्रा पैसे नहीं देने होंगे। इसके अलावा एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा ताकि छात्रों को मदद मिल सके।

रजिस्ट्रेशन फीस भी लगेगी आधी

पहले एमपी ऑनलाइन एडमिशन के लिए हर छात्र से 70 रुपए लेता था, लेकिन अब नई ऑनलाइन एजेंसी में आपको सिर्फ 39 रुपए ही देने होंगे। शिक्षा विभाग ये नई एडमिशन प्रक्रिया 15 मई तक शुरू कर सकता हैं

एक ही पोर्टल पर होंगे सभी काम

नई प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों के लिए पोर्टल और मोबाइल एप बनेगा। इसमें छात्र एडमिशन फॉर्म भरने से लेकर, डॉक्यूमेंट अपलोड करने, फीस भरने और एडमिशन ट्रैक तक सभी काम एक ही जगह कर सकेंगे।

5 लाख छात्रों के लिए तैयार

यह नया सॉफ्टवेयर हर साल करीब 5 लाख छात्रों के एडमिशन और डेटा को संभालने में सक्षम होगा। यह क्लाउड बेस्ड होगा और एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर चलेगा। डेटा के बैकअप और रिकवरी की भी पूरी सुविधा होगी।

फीस और स्कॉलरशीप का भी प्लेटफॉर्म

सॉफ्टवेयर में फीस मैनेजमेंट मॉड्यूल भी शामिल किया जाएगा जिससे छात्रों द्वारा जमा की गई फीस सीधे शासन के खाते में जाएगी। इसके अलावा छात्र कई स्कॉलरशीप योजनाओं के लिए भी इसी पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे। भविष्य में अगर कोई नई योजना आती है, तो उसे भी आसानी से इसी सिस्टम में जोड़ा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश के 19 जिलों होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button