
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के सीएम बन गए हैं। गुरुवार को राजभवन में राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पिछले सप्ताह ही सोरेन जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं। इससे पहले बुधवार रात प्रदेश के सीएम चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और इसके बाद कांग्रेस समेत तमाम सहयोगियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को विधायकों का नया नेता चुना।
अकेले ली शपथ
हेमंत ने फिलहाल अकेले ही शपथ ली है और उनके शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल राधाकृष्णन ने इंडी गठबंधन के नेताओं को मुलाकात के लिए बुलाया। JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल उम्मीद ये जताई जा रही है कि पिर से सीएम बनने वाले हेमंत अपने मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।
अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल कीजिए …
पिता से लिया आशीर्वाद
शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर तस्वीरें शेयर कर हेमंत सोरेन ने लिखा- ”आदरणीय बाबा से मिलकर आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए आशीर्वाद लिया।”

पहले 7 जुलाई तय था फिर बदली तारीख
झामुमो ने इससे पहले दिन में बताया था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। झामुमो नीत गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन गुरुवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। चंपई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और धनशोधन के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। झामुमो नीत गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की थी।
हेमंत सोरेन की अगुवाई में गए शिष्टमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता सत्यानंद भोक्ता तथा विधायक विनोद सिंह शामिल रहे। हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी शिष्टमंडल में शामिल थीं।
हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया
झारखंड में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच रांची में मुख्यमंत्री आवास में आज इंडी गठबंधन के विधायकों के बीच बैठक हुई। इसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। इस दौरान बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी शामिल हुए।
गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के लगभग पांच महीने बाद, हेमंत सोरेन को 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे।
चंपई सोरेन ने सभी कार्यक्रम किए कैंसिल
झारखंड में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए। धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में होने वाला नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पहले ही स्थगित कर दिया गया है। गो-सेवा आयोग का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम और मंत्री को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट बांटे जाने थे। कार्यक्रम को अंतिम समय में रद्द करने के बाद चंपाई सोरेन आज विधायक दल की बैठक में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- झारखंड के CM चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया