
भोपाल। मार्च की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान किया। खासतौर पर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में गर्मी ज्यादा महसूस की गई, जबकि नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है।
खजुराहो और नर्मदापुरम सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को खजुराहो 39.4 डिग्री और नर्मदापुरम 39.1 डिग्री के साथ प्रदेश के सबसे गर्म स्थान रहे। अन्य प्रमुख शहरों में भी तापमान तेजी से बढ़ा…
- भोपाल – 37.8 डिग्री
- इंदौर – 37.2 डिग्री
- ग्वालियर – 36.6 डिग्री
- जबलपुर – 37.6 डिग्री
कल से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के अनुसार, 12 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होगा, जिससे दिन और रात के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। अगले दो-तीन दिनों में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है, लेकिन यह राहत अस्थाई होगी।
अप्रैल-मई में चरम पर पहुंचेगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस साल अप्रैल और मई के महीने में जबरदस्त गर्मी पड़ेगी। ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में भी भीषण गर्मी की संभावना जताई गई है।
मार्च में तीनों मौसम का असर
मध्यप्रदेश में मार्च का महीना तीनों मौसमों (गर्मी, ठंड और बारिश) के असर को दिखाने वाला होता है। पिछले 10 सालों के आंकड़ों के अनुसार, मार्च में दिन गर्म, रातें ठंडी और बारिश की भी संभावना बनी रहती है। इस बार भी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है, जबकि रात का तापमान 10 से 17 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ग्वालियर में मौसम सबसे ज्यादा बदलता है, जहां रात का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच चुका है। जबलपुर में भी दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंडक देखने को मिल रही है।