जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हवलदार ने गोली मारकर आत्महत्या की, एक दिन पहले ही दिल्ली निवासी मेजर ने किया था सुसाइड
Publish Date: 13 Dec 2021, 11:38 AM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सैन्य कैंप के अंदर हवलदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हवलदार रैंक के सिपाही की पहचान शिंदे संदीप अर्जुन के रूप में हुई, जो द्रंग्यारी चौकीबल में तैनात थे। यह घटना सोमवार सुबह 4:30 बजे उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्हें श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
एक दिन पहले मेजर ने की थी आत्महत्या
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस बारे में केस दर्ज कर लिया गया है। इससे एक दिन पहले ही रविवार को रामबन में कंपनी कमांडर की जिम्मेदारी संभालने वाले मेजर ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मेजर परविंदर सिंह दिल्ली के प्रियदर्शिनी विहार के रहने वाले थे। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।