ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा के करनाल में मालगाड़ी से कंटेनर गिरे, चंडीगढ़-दिल्ली रूट हुआ बाधित, सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट

चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल जिले में तरावड़ी के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर पटरी पर गिर गए। ड्राइवर द्वारा सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से पटरी पर गिरे कंटेनर को हटाने का काम शुरू किया। घटना के बाद दिल्ली चंडीगढ़ रूट बाधित हुआ है। हालांकि, किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

डेढ़ किलोमीटर बाद रुकी ट्रेन

मालगाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक से पहिए उतरने के बाद भी ट्रेन करीब डेढ़ किलोमीटर बाद रुकी। जिस कारण पिछली चार बोगियों से सात कंटेनर उछलकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। इनमें से एक कंटेनर ओएचई लाइन के पिलर से जा टकराया।

अंबाला से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर यह हादसा हुआ है। यह ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी। तभी करनाल के तरावड़ी के पास यह घटना हुई। रेल की पटरी पर कंटेनरों के गिरने से अंबाला-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि जल्द ही रूट पर आवाजाही सामान्य हो जाएगी।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। झटके लगने के बाद मालगाड़ी से कंटेनर नीचे जा गिरे।

दोनों साइड की ट्रेनों को रुकवाया

घटना के बाद इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। अप एंड डाउन लाइन प्रभावित हुई हैं। बता दें कि इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन करती हैं।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1807999943946207611

पहले एक लाइन शुरू की जाएगी – रेलवे अधिकारी

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले एक लाइन चालू की जाएगी। जिससे ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके। इसके बाद दूसरी लाइन पर काम किया जाएगा।

हादसे की तस्वीरें…

ऱाष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button