Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
जांजगीर-चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां सात युवकों ने एक महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली है।
एसडीओपी यदुमणि सिदार ने जानकारी दी कि 28-29 सितंबर की दरमियानी रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच महिला को सात युवकों ने घर छोड़ने का झांसा दिया। मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे सुनसान जगह पौनी पसारी बाजार के पास स्थित चबूतरे पर ले गए और बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़िता की शिकायत के बाद चांपा थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन मोटरसाइकिलों पर सवार सात युवक नजर आए। जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने चांपा और आसपास के वार्ड नंबर 13, 14 और घोघरा क्षेत्र के रहने वाले सात युवकों — प्रदीप मनहर (19), शिवम बंजारे (19), कृष्ण खूंटे (19), अनिल महिलांगे (19), सूरज टंडन (19), दीपेश कुमार कुर्रे (19) और शानू मीरझा (19) — को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे और अकेली महिला को देख वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी और चार्जशीट जल्द पेश की जाएगी।