
हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। यह दिन रामभक्त हनुमानजी के जन्मोत्सव के रूप में पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमानजी को कलियुग का जीवित देवता माना गया है।
कब है हनुमान जयंती 2025?
- पूर्णिमा तिथि शुरू होगी 12 अप्रैल को सुबह 03:21 बजे
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी 13 अप्रैल को सुबह 05:51 बजे
- उदिया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाई जाएगी।
हनुमान जयंती 2025 का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त – 04:08 ए एम से 04:53 ए एम
प्रातः सन्ध्या – 04:30 ए एम से 05:38 ए एम
अभिजित मुहूर्त – 11:33 ए एम से 12:24 पी एम
विजय मुहूर्त – 02:06 पी एम से 02:56 पी एम
गोधूलि मुहूर्त – 06:18 पी एम से 06:41 पी एम
सायाह्न सन्ध्या – 06:19 पी एम से 07:27 पी एम
अमृत काल – 11:23 ए एम से 01:11 पी एम
निशिता मुहूर्त – 11:36 पी एम से 12:21 ए एम, 13 अप्रैल
हनुमान जयंती का महत्व
मान्यता है कि हनुमानजी आज भी धरती पर विद्यमान हैं और अपने भक्तों की पुकार पर तुरंत सहायता करते हैं। उनकी पूजा से डर, नकारात्मकता, भूत-प्रेत और संकटों का नाश होता है। साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है।
ऐसे करें हनुमान जयंती पर पूजा
- लाल वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प लें
- हनुमानजी को सिंदूर, चोला, लाल फूल और तुलसी अर्पित करें
- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं
- ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्’ मंत्र का 108 बार जाप करें
- हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें
- दीपक और कपूर से आरती करें, घर में घी का दीपक जलाएं