Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में भरपूर एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी देखने को मिला। वहीं, ट्रेलर में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए।
शाहरुख खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेब सीरीज के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'इतना फिल्मी कि असली नहीं लग रहा, इतना असली कि फिल्मी नहीं लग रहा। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड देखें, 18 सितंबर को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।' उन्होंने अपने बेटे की इस पहली डायरेक्टोरियल सीरीज को लेकर काफी एक्साइटमेंट जताई है।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DOVdrjDAEFU/?igsh=MXY5cGlrbDZtbDlvYg%3D%3D"]
ट्रेलर की शुरुआत एक्टर लक्ष्य लालवानी से होती है, जो बोलते है एक्टर हूं, तमाशा खड़ा करना ही काम है मेरा। इसके बाद एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स की झलक मिलती है। सिद्धांत चतुर्वेदी, राजकुमार राव, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आते हैं।
इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों एक साथ नजर आएंगे। साथ ही एसएस राजामौली को भी आमिर के साथ एक फिल्म पर चर्चा करते दिखाया गया है।
सीरीज में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, बादशाह, और मनीष चौधरी जैसे कई बड़े चेहरे शामिल हैं। कैमियो में रणवीर सिंह, करण जौहर और शाहरुख के मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आएंगे। इसी के साथ लक्ष्य और बॉबी देओल की जबरदस्त फाइट भी देखने को मिली है। इस सीरीज में रोमांस, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी में आर्यन खान ने कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं, सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज।