Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
ग्वालियर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर खड़ी कार को हटाने को लेकर होटल संचालक और एसआई प्रशांत शर्मा के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद होटल संचालक के दोस्त को एसआई ने अपनी मर्सिडीज की बोनट पर लटकाकर करीब 200 मीटर तक घसीटा फिर सड़क पर पटक दिया। ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना गुरुवार शाम की है, जब एसआई प्रशांत शर्मा VIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक क्लियर करवाने के लिए होटल ‘द ब्लीव’ के बाहर थे। यहां होटल संचालक शुभम भदौरिया के साथी अंकित जादौन की कार खड़ी थी। आरोप है कि एसआई ने अंकित की कार का शीशा तोड़ दिया और जब उन्होंने कारण पूछा तो वो वहां से अपनी मर्सिडीज से निकलने लगे फिर अंकित और शुभम ने एसआई का पीछा ट्रैफिक जाम तक किया। जब उन्होंने एसआई को रोकने की कोशिश की, तब एसआई ने कार दौड़ा दी और अंकित को कार से करीब 200 मीटर तक घसीटा और फिर जैसे ब्रेक लगाया अंकित सड़क पर जा गिरा। इस दौरान अंकित को हाथ में चोटें आईं है।
पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें एक युवक कार की बोनट पर लटका हुआ नजर आ रहा है और कार उसे तेजी से लेकर जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद एसआई प्रशांत शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। उन्होंने सफाई दी की वह VIP ड्यूटी पर थे, कार उनके पिता की है और उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं।
होटल संचालक शुभम भदौरिया का कहना है कि एसआई प्रशांत उस समय शराब के नशे में थे। उन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि होटल की गाड़ी तोड़ने की धमकी भी दी। मामले को लेकर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। एएसपी ने बताया कि विवाद VIP ड्यूटी के दौरान कार हटाने को लेकर हुआ था। फिलहाल आरोपों की जांच की जा रही है।