
ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ग्वालियर-भिंड हाइवे पर ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, घटनास्थल से शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पति,पत्नी, बेटा और भतीजी की मौत
हादसा इतना भीषण था कि जिस ऑटो को ट्रक ने टक्कर मारी उसके परखच्चे उड़ गए। मृतकों में पति, पत्नी, बेटा और भतीजी शामिल हैं, जो मालनपुर से बानमोर जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के बानमोर निवासी 52 साल के नरेश बाल्मीकि अपनी पत्नी ऊषा, बेटे राहुल भतीजी अंकिता और भतीजे अजय के साथ मालनपुर में एक रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
गुरुवार को समारोह से वे अपने घर वापस ऑटो से लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। हादसे में अजय के अलावा परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई। अजय की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। अजय ही ऑटो चला रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
2 Comments