Hemant Nagle
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित बिरला नगर लाइन नंबर-13 में सोमवार सुबह एक 30 वर्षीय विवाहिता वर्षा जादौन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने चार वर्षीय बेटे के साथ घर में अकेली थी। पति सिरोमन सिंह बाहर काम पर गया हुआ था और ससुर खेती के काम से गांव गए थे।
सुबह जब पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा बंद देखा और अंदर कोई हलचल नहीं सुनी, तो परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गई, जहां महिला फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
वर्षा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दी। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लोकेन्द्र शेखावत नामक युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया गया है।
सुसाइड नोट में वर्षा ने लिखा- मैं, वर्षा जादौन, जान दे रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार लोकेन्द्र शेखावत है। वह शादी के एक साल बाद तक मेरे साथ रहा। अब साथ छोड़ दिया और कहता है कि शादी नहीं करूंगा। विरोध करने पर मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देता है। कहता है कि उसके पिता नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूते हैं, मैं कुछ नहीं कर सकती। वह मेरी ससुराल तक को खत्म करने की धमकी देता है।
जांच में सामने आया कि लोकेन्द्र शेखावत मृतका का पड़ोसी है। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन वह वर्षा के संपर्क में रहा। बाद में दूरी बना ली और विरोध करने पर धमकाने लगा।
हजीरा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर लोकेन्द्र शेखावत से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।