ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Gwalior News : नहर में गिरी बोलेरो, कार सवारों की तलाश जारी, JCB मशीन से गाड़ी को बाहर निकाला

डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में एक बड़ा हादसा हो गया। देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर हरसी हाई लेवल नहर में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि, कार में सवार लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे उनके नहर में बह जाने की आशंका जताई जा रही है।

हरसी हाई लेवल नहर में हादसा

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा भितरवार-करहिया रोड पर स्थित हरसी हाई लेवल नहर में हुआ। तेज बहाव के कारण बोलेरो कार पानी में समा गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना करहिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य के दौरान थाना प्रभारी स्वयं पानी में उतरे और जेसीबी मशीन की मदद से बोलेरो कार को नहर से बाहर निकाला गया।

सवारों का अब तक नहीं चला पता

कार को नहर से बाहर निकालने के बावजूद उसमें किसी भी यात्री का कोई सुराग नहीं मिला। कार में कितने लोग सवार थे, इसकी भी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि कार सवार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया है।

भिंड जिले की पासिंग थी बोलेरो कार

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि बोलेरो कार भिंड जिले की पासिंग की थी। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि कार में कौन-कौन लोग सवार थे और वे कहां से आ रहे थे। इसके लिए गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार सवारों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और राहत दल भी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button