क्रिकेटखेलग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

IND vs BAN 1st T20 : ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी20 आज, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग 11

ग्वालियर। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) ग्वालियर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं नजमुल हुसैन शांतो के कंधों पर बांग्लादेशी टीम की बागडोर होगी।

मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। एंट्री शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। इस मैदान पर पहली बार एवं शहर में 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। यहां 2010 में आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे खेला गया था। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया है।

सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था पहला दोहरा शतक

बता दें कि नवनिर्मित माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से पहले कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में वन डे खेला गया था। 24 फरवरी, 2010 को इस स्टेडियम में ही सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे का पहला दोहरा शतक जड़ा था। ग्वालियर में 1988 से 2010 तक 12 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले गए, जिनमें से टीम इंडिया ने 8 मैच जीते। ये सभी मैच शहर के पुराने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए थे।

14 साल बाद इंटरनेशनल मैच

ग्वालियर में 14 साल बाद यह पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम का इनॉगरेशन इसी साल हुआ है। ग्वालियर में आज इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, हिंदू महासभा इस मैच के विरोध में है और बांग्लादेश के खिलाफ मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। महासभा ने रविवार दोपहर 1 बजे तक लश्कर इलाके में बाजार बंद रखने का आह्वान किया है, लेकिन सुबह से दुकानों का खुलना जारी है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

भारत ने 13 में से 12 मैच जीते

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। बांग्लादेश ने केवल एक मैच में विजय प्राप्त की और यह भी 2019 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था। वहीं भारत में दोनों टीमों के बीच 4 टी-20 मैच खेले गए, जिनमें से भारत ने 3 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि बांग्लादेश ने केवल एक मैच में जीत हासिल की। भारत की मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए, बांग्लादेश को इन मुकाबलों में चुनौती देना कठिन रहा है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब।

कुछ खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मयंक के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार को भी भारत की तरफ से पदार्पण का मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में शामिल दो बड़े नाम हैं। उनके अलावा टी20 विश्व कप की विजेता टीम में शामिल रहे शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को भी इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं, पीठ की चोट के कारण ऑलराउंडर को शिवम दुबे बाहर हो गए हैं उनकी जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है।

4 हजार जवान तैनात

स्थानीय स्तर पर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। करीब 4 हजार जवान शहर से लेकर स्टेडियम तक तैनात किए गए हैं। लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर सामान्य पार्किंग तैयार की गई है, जबकि वीवीआईपी पार्किंग स्टेडियम के नजदीक रहेगी। रविवार को माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाले रोड़ मार्क को ब्लॉक रखे जाएंगे। सुरक्षा के लिए थ्री लेयर प्लान बनाया गया है। पहली लेयर डेढ़ किलोमीटर, दूसरी लेयर एक किलोमीटर और तीसरी लेयर स्टेडियम के नजदीक तैनात रहेगी।

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
  • दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
  • तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
    (तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)

संबंधित खबरें...

Back to top button