ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर को विकास की सौगात; सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किए 281 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को ग्वालियर को एक और विकास पैकेज की सौगात दी। अंतरराज्यीय बस स्टैंड परिसर में आयोजित भव्य समारोह में दोनों नेताओं ने 281 करोड़ रुपए की लागत वाली 8 महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रशंसा करते हुए उन्हें ग्वालियर के लिए शुभ संदेश लेकर आने वाला शगुन का दूत बताया।

सिंधिया बोले- ग्वालियर से सीएम का विशेष लगाव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर से गहरा नाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जब भी ग्वालियर आते हैं, तो नई सौगातों की सौगंध साथ लेकर आते हैं। सिंधिया ने जानकारी दी कि उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने जौरासी स्थित अंबेडकर धाम के फेज-2 निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इससे पहले भी फेज-1 के लिए 8 करोड़ रुपए जारी किए गए थे।

ग्वालियर को मिली आठ बड़ी विकास परियोजनाएं

इस कार्यक्रम में शहर के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। इन प्रमुख परियोजनाओं के अन्तर्गत, बिरला नगर सिविल अस्पताल में 15 करोड़ रुपए की लागत से नए भवन का निर्माण, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना पर 20 करोड़ रुपए खर्च, सांदीपनि कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए 36 करोड़ करोड़ और 32 केवी जीआईएस विद्युत सब स्टेशन 112 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया जाएगा।

साथ ही, वंडर पार्क का निर्माण 2.67 करोड़ रुपए की लागत से होगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 2.84 करोड़ रुपए में बनाया जाएगा। ISBT बस अड्डा 77 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा और 1000 बिस्तर वाला अस्पताल और जेएच अस्पताल को जोड़ने वाला अंडरब्रिज 16.15 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।

डबल इंजन सरकार की तारीफ

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी 13 महीने की सरकार ने ग्वालियर को एक भी विकास योजना नहीं दी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही भाजपा की डबल इंजन सरकार ग्वालियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में ग्वालियर-बैंगलोर ट्रेन शुरू की गई है, जिससे यात्रा में 8-10 घंटे की बचत हो रही है।

सड़क विकास में भी ग्वालियर आगे

सिंधिया ने जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में 28 किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए 1347 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। साथ ही, 1300 करोड़ रुपए की लागत से शहरभर में एलिवेटेड सड़क का निर्माण और 995 करोड़ रुपए की लागत से वेस्टर्न बायपास का कार्य प्रारंभ हो रहा है।

डेढ़ साल में पूरा होगा आगरा-ग्वालियर हाईस्पीड कॉरिडोर

सिंधिया ने सबसे बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 4613 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला 6 लेन आगरा-ग्वालियर हाईस्पीड कॉरिडोर अगले डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, 11000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला अटल एक्सप्रेसवे भी तेजी से निर्माणाधीन है।

ग्वालियर बनेगा विकास का पर्याय- सिंधिया

कार्यक्रम के समापन पर सिंधिया ने कहा कि आने वाले समय में ग्वालियर न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए विकास का आदर्श मॉडल बनेगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त कोशिशों को इसका श्रेय दिया और भरोसा जताया कि ग्वालियर के विकास की गति अब और तेज होगी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button