आशीष शर्मा-ग्वालियर। परिवहन विभाग ने तेज गति, रेड लाइट जंप, शराब पीकर गाड़ी चलाने और ओवरलोडिंग के मामले में प्रदेश के 1,253 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिए हैं। तेज गति, रेड लाइट जंप करने में इंदौर, तो नशे और मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने में ग्वालियर में सबसे ज्यादा केस हैं। इंदौर में 532 और ग्वालियर के 149 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई 1 जनवरी से 31 मार्च 2024 के बीच चालकों की रिपोर्ट के आधार पर की है। वाहन चालकों के डीएल सस्पेंड करके रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति को भेजी है।
केंद्रीय मोटरयान नियमों का पालन नहीं करने पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2024 तक प्रदेश भर के 1,253 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित करके रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति को भेज दी गई है। साथ ही लगातार कार्रवाई जारी है। - उमेश जोगा, अपर परिवहन आयुक्त म.प्र.
एक्सीडेंट रोकने और ट्रैफिक रूल्स का पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार जागृति के प्रयास हो रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के साथ स्कूल, कॉलेजों और संस्थानों मेें वर्कशॉप करते हैं। सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जागरुकता कार्यक्रम चलाते हैं। -अनिल गुप्ता, एडीजी, पीटीआरआई एंड आरएंडडी, भोपाल