अहमदाबाद। गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगानी छात्रों और स्थानीय विद्यार्थियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। विवाद नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ जो की मारपीट और तोड़-फोड़ में बदल गया। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।
घटना के दो वीडियो वायरल
अफगानी छात्रों और स्थानीय विद्यार्थियों के बीच मारपीट मामले के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि, अफगानी छात्र यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ रहा है जिसके बाद विद्यार्थी सवाल कर रहा है कि वो इस जगह नमाज क्यों पड़ रहा है। जिस पर अफगानी छात्र युवक को थप्पड़ मार देता है।
हमले में 5 छात्र घायल
अफगानी छात्रों के अनुसार, हॉस्टल कैंपस में हमला तब हुआ जब वे सभी नमाज पड़ रहे थे। हमले के दौरान छात्रों पर पथराव भी हुआ। हॉस्टल में पथराव के साथ ही कैंपस में खड़ी छात्रों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इस पूरी घटना में पांच छात्र घायल हुए हैं। देर रात गुजरात यूनिवर्सिटी कैंपस की इस घटना के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1769267137024033244
गृह मंत्री ने DGP को किया तलब
घटना की सूचना मिलने के बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने डीजीपी और कमिश्नर को तलब किया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं।
ओवैसी ने घटना पर उठाए सवाल
यूनिवर्सिटी की घटना पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करके इस घटना पर सवाल पूछे हैं।
उन्होंने लिखा- "कितनी शर्म की बात है... जब आपकी भक्ति और धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं जब मुसलमान शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करते हैं। जब आप मुसलमानों को देखकर बेवजह गुस्सा हो जाते हैं, यह सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या है? यह पीएम मोदी और अमित शाह का घर है। क्या वे कड़ा संदेश भेजने के लिए हस्तक्षेप करेंगे? मैने अपनी सांस नहीं रोक रखी है। जयशंकर घरेलू मुस्लिम विरोधी नफरत इंडिया की सद्भावना को नष्ट कर रही है।"
छात्र बोले- ये उम्मीद नहीं थी
घटना को लेकर हॉस्टल में रहने वाले विदेशी विद्यार्थियों ने कहा हम यहां पढ़ाई करने आते है। अगर यही हालत है तो सरकार हमें पढ़ाई का वीजा ना दें। हॉस्टल के कमरों में घुसकर उनकी पिटाई की गई। लैपटॉप, एसी, अलमारी, टेबल, दरवाजे, म्यूजिक सिस्टम सब तोड़ दिया है। हम यहां तमाम त्योहारों में हिस्सा लेते हैं, सब हमारे भाई ही हैं, लेकिन ये उम्मीद नहीं थी। बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज़्बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया, नेपाल और अफ्रीकी देश के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं।
ये भी पढ़ें- Indian Navy : भारतीय नौसेना ने बचाया हाइजैक हुआ जहाज, 3 महीने बाद हुआ 17 लोगों का रेस्क्यू; 35 समुद्री लुटेरों ने किया सरेंडर