ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात : द्वारका में तेज बारिश से गिरी तीन मंजिला इमारत, दादी-2 पोतियों की मौत

द्वारका। गुजरात में पिछले दो दिनों से तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इसी के चलते द्वारका के खंभालिया में तीन मंजिला इमारत ढह गई है। इसमें घर में मौजूद 6 लोगों में से तीन की मौत हो गई। एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की मौत हो गई। NDRF की टीम ने तीनों को 6 घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला।

दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना

गुजरात के सौराष्ट्र में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं द्वारका में सिर्फ एक दिन में 18 इंच बारिश हो चुकी है। पूरे जिले में बाढ़ के हालात बनते नजर आ रहे हैं। भीषण बारिश को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। गुजरात केसूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर-हवेली, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली और राजकोट में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के मुताबिक, गुजरात में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया।

वडोदरा में बच्चों पर गिरी स्कूल की दीवार

गुजरात में बारिश की वजह से कहीं मल्टी स्टोरी पुरानी इमारतें गिर रही हैं, तो कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं वडोदरा के श्री नारायण स्कूल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे की दीवार गिर गई थी। जिसके चलते 4 बच्चे घायल हो गए थे। इस घटना में एक बच्चा सिर में चोट आने के करण सीरियस है। वहीं दीवार गिरने का फुटेज सामने आया था। जिसमें पूरा हादसा होते हुए दिख रहा था।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर : सड़क किनारे सो रहे कावड़ियों को बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर : सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 1 जवान घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button