ताजा खबरराष्ट्रीय

मुजफ्फरनगर : सड़क किनारे सो रहे कावड़ियों को बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली हाईवे किनारे विश्राम कर रहे दो कावड़ियों को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में 1 कांवड़ यात्री की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सावन का महीना शुरू होते ही देशभर के विभिन्न हिस्सों में भगवान शिव के भक्त कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकाली जा रही।

कैसे हुआ हादसा

रामाशीष यादव (सीओ, खतौली) ने बताया कि, “सूचना मिली कि रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना घटी है। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि 3 कांवड़ श्रद्धालु जो कांवड़ लेकर आ रहे थे जो थककर सड़के के किनारे लेट गए थे और एक कांवड़ श्रद्धालु वहीं बैठा हुआ था। एक तेज रफ्तार वाली बाइक ने सोए हुए श्रद्धालु को टक्कर मारकर चली गई। इस घटना में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जो सड़क किनारे कांवड़ श्रद्धालु बैठे हुए थे उन्होंने इस घटना के बारे में बताया। आगे की कार्रवाई चली रही है।”

कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने पर कार चालक को पीटा

इससे पहले मुजफ्फरनगर में कावड़ियों ने काफी हंगामा किया था। कांवड़ियों का आरोप था कि एक कार ने उनके एक साथी को टक्कर मार दी, जिससे कांवड़िया सड़क पर गिर गया। उसकी कांवड़ खंडित हो गई। इससे नाराज कांवड़ियों ने फूड प्लाजा पर कार को घेर लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही कांवड़ियों का उत्पात शुरू हो गया। कुछ कांवड़िए कार की छत पर चढ़ गए और पैर से कार को कुचलने लगे।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का हंगामा : कांवड़ खंडित होने पर कार चालक को पीटा, होटल में की तोड़फोड़; पुलिस पर फेंकी कुर्सियां

ये भी पढ़ें- दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं… सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर लगाई रोक

संबंधित खबरें...

Back to top button