Manisha Dhanwani
15 Sep 2025
Manisha Dhanwani
15 Sep 2025
Peoples Reporter
15 Sep 2025
Peoples Reporter
14 Sep 2025
अहमदाबाद। कप्तान शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी के के बाद मोहित शर्मा (4ओवर में 31 रन 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 35 रन से हराया। गिल और सुदर्शन के बीच 210 रन की यह साझेदारी इस सत्र में किसी की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी होने के साथ पहले विकेट के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी के बराबर है।
इससे पहले लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की साझेदारी की थी। गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाने के बाद सीएसके को 8 विकेट पर 196 रन रोक दिया। गुजरात की यह 12 मैचों में 5वीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ प्लेऑफ की दौड़ में अगर-मगर के फेर के साथ बनी हुई है। सीएसकी की 12 मैचों में यह छठी हार के बावजूद चौथे स्थान पर बरकरार है।