जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड हमला, तीन स्थानीय नागरिक घायल
Publish Date: 14 Sep 2021, 3:02 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है। गनीमत रही कि ग्रेनेड सड़क पर जाकर फटा, जिसकी चपेट में आने से तीन स्थानीय घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमले करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
बता दें कि आतंकी हिट एंड रन के साथ-साथ ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं ताकि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया सकें। इतना ही नहीं ऐसी घटनाओं को ओवर ग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) और हाइब्रिड आतंकियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है ताकि अगर उनमें से कोई मारा या पकड़ा भी जाता है तो आतंकी संगठनों को ज़्यादा बड़ा धक्का न लगे।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल है। पुलिस द्वारा लगातार आतंकियों और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की जा रही है। श्रीनगर में बढ़ती घटनाओं पर डीजीपी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो नए मॉड्यूल सक्रिय हुए हैं वह पुलिस के रडार पर हैं और उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले डीजीपी ने कहा था कि पुलिस ओजीडब्ल्यू सहित आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा था कि यह ओजीडब्ल्यू ही हैं जो चुनिंदा हत्या करने के लिए पिस्तौल उठाते हैं और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए ग्रेनेड हमले करते हैं। हम उनके खिलाफ बहुत कड़े कदम उठा रहे हैं थे।