Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल। IAS Service Meet 2025 के आखिरी दिन ऑफिसर्स ने अपनी फैमिली के साथ बहुत एंजॉय किया। किसी ने साइक्लिंग की तो किसी ने रस्साकशी में अपना दमखम दिखाया। इस साइक्लोथॉन में अफसरों सहित कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में सभी ने अपना टैलेंट दिखाया। दिनभर अरेरा क्लब में खेल कूद प्रतियोगिताएं चलीं और शाम को अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग हाउस में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। तीन दिन चली इस मीट में ओवरऑल विनर ग्रीन हाउस रहा जिसके कैप्टन अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल थे। रेड हाउस दूसरे व ऑरेंज हाउस तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को चीफ सेक्रेटरी अनुरान जैन ने पुरस्कृत किया।

क्रिकेट खेलते हुए चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन

साइक्लोथॉन में अपर आयुक्त राजस्व शिवराज सिहं वर्मा और संचालक पंचायत छोटे सिंह।

ऑफिसर्स और उनके परिजनों ने रस्साकशी में जोरआजमाइश की।

एमपीआईडीसी के एमडी चंद्रमौली शुक्ल विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए।

साइक्लोथॉन के दौरान स्टार्टिंग पॉइंट पर खड़े प्रतिभागी।
साइक्लिंग में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी 11 वर्षीय अरण्य चौहान रहीं। प्रतियोगिता में पारीकी पांडला अक्षर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 38 मिनट में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। दिनभर चली प्रतियोगिताओं में क्विज, टग ऑफ वार, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूलबिलियर्ड्स, ब्रिज, रैपिड चेस हुआ। शाम को जैसे ही अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई सभी का उत्साह और जोश हाई था।