Aakash Waghmare
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
17 Oct 2025
Mithilesh Yadav
17 Oct 2025
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)। रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली रेलवे जंक्शन पर चेन्नई एग्मोर-मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री के पास से 1.89 करोड़ रुपये मूल्य के 2.75 किलोग्राम सोने के आभूषण और 15.5 लाख रुपये नकद जब्त किए। पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन तिरुचिरापल्ली रेलवे जंक्शन पहुंची तो आरपीएफ कर्मियों ने एक कोच से संदिग्ध दिखने वाले यात्री को हिरासत में लिया। उसकी पहचान मदुरै निवासी लक्ष्मणन के रूप में की गई।
उसके बैग की जांच करने पर पता चला कि उसके पास सोने के गहने और नकदी बिना किसी वैध दस्तावेज के है। जब्त सोना चेन, कंगन, चूड़ियों और अन्य आभूषण के रूप में था। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि लक्ष्मणन चेन्नई से सोने के गहने लेकर मदुरै में कुछ स्थानीय आभूषण की दुकानों में पहुंचाने वाला था। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था, इसलिए उसे आरपीएफ कार्यालय ले जाकर पूछताछ की गई।