ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Global Investors Summit 2025 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से की वन-टू-वन चर्चा, स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं से की मुलाकात

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन सोमवार को विभिन्न उद्योगपतियों ने मुलाकात की। सीएम ने उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। पतंजलि समूह के आचार्य बालकृष्ण ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री से हेल्थ एवं वेलनेस क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में इटली के कान्सूलेट जनरल वॉलटर फेरेरा भी थे।

ईजीट्रिप डॉट कॉम के सीईओ एवं कॉ-फाउण्डर रिकांत पिटी ने भी भेंट की और पर्यटन क्षेत्र में निवेश संबंधी चर्चा की। टॉरेंट पॉवर के जिगिश मेहता एवं ओमप्रकाश नेनवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई।

उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा

आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में औद्योगिक संभावनाओं को तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। हिन्डालको कंपनी के एमडी सतीश पई, एमडी ग्रेसिम एच.के. अग्रवाल, एसेल माईनिंग के एमडी थॉमस चेरियन, अरविंद ग्रुप के डॉ. परम शाह एवं एनटीपीसी के चेयरमैन एवं एमडी गुरदीप सिंह ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव से वन-टू-वन चर्चा की।

गोदरेज समूह के ग्रुप प्रेसीडेंट राकेश स्वामी भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले। उन्होंने रियल स्टेट और टाउनशिप क्षेत्र में समूह द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी।

CM ने स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं से की भेंट

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगाए गए ऑटो एक्स-पो का अवलोकन किया। सीएम ने इस अवसर पर स्टार्ट-अप से जुड़े अनेक युवाओं से भी भेंट की। प्रदेश में उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र को दिए गए प्रोत्साहन के फल स्वरुप विभिन्न वाहन निर्माण संस्थान के प्रतिनिधि समिट में शामिल हुए।

प्रदर्शनी में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री के साथ ही ईवी के अनेक मॉडल प्रदर्शित किए गए। विभिन्न नवाचारों का उपयोग करते हुए विकसित किए गए दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अनेक मॉडल एक्सपो में प्रदर्शित किए गए थे, जिनका मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवलोकन किया और उनके संबंध में तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की। समिट में पहुंचे अनेक युवा प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए समिट के आयोजन को सार्थक कदम बताया। युवाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ सेल्फी भी ली।

संबंधित खबरें...

Back to top button