
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर में एक धार्मिक स्थल पर महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने महंत मुकेश गोस्वामी पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है जिसमें ऐसे कई वीडियो मिले हैं जो महिलाओं की निजता का उल्लंघन करते हैं। अभियुक्त महंत मुकेश गोस्वामी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज किए गए हैं।
मामला सामने आने के बाद सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी परिसर में की है। एसीपी नरेश कुमार के मुताबिक, पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है, इसमें कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। कैमरा महिलाओं के चेंजिंग रूम पर फोकस करके लगाया गया था जिससे प्रतीत होता है कि महिलाओं की निजता का उल्लंघन करने के लिए ही ऐसा किया गया था।