भोपाल में गणेश विसर्जन पर प्रशासन अलर्ट, घाटों पर नहीं मिलेगी एंट्री, क्रेन से होगा विसर्जन, CCTV कैमरों से होगी निगरानी
भोपाल। राजधानी में गणेश उत्सव का समापन अब विसर्जन के साथ 6 सितंबर को होने जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धलुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया हैं। विसर्जन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने के लिए शहर के प्रमुख घाटों पर CCTV कैमरे, गोताखोर, फायर ब्रिगेड और क्रेन को तैनात किया जाएगा।
हाइड्रोलिक क्रेन से होगा विसर्जन
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान शहर के प्रेमपुरा घाट, खटलापुरा, शाहपुरा, बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम और रानी कमलापति घाट जैसे प्रमुख विसर्जन स्थलों पर CCTV कैमरे, गोताखोर, फायर ब्रिगेड और हाइड्रोलिक क्रेन तैनात किए जाएंगे। बड़ी मूर्तियों को क्रेन के जरिए विसर्जित किया जाएगा, वहीं श्रद्धलुओं को सीधे घाटों तक पहुंचने की अनुमति नहीं होगी।
छोटी मूर्तियों के लिए अस्थाई कुंड
बता दें कि छोटी मूर्तियों के लिए नगर निगम द्वारा अस्थाई कुंड बनाए गए हैं, जहां लोग मूर्तियों का विसर्जन कर सकेंगे। साथ ही पूजा सामग्री को अलग से इकट्ठा किया जाएगा और निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जाएगा।
हर मोड़ पर तैनात रहेगी ट्रैफिक टीम
भोपाल पुलिस कमिश्नर का कहना है कि भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विसर्जन मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है और ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह मौजूद रहेगा।