इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : समलैंगिक डेटिंग एप पर दोस्ती कर मिलने बुलाया, सोने की चेन और मोबाइल छीना, पैसे कराए ट्रांसफर

इंदौर। समलैंगिक डेटिंग एप की मदद से युवकों से दोस्ती कर उनके साथ लूट करने का मामला सामने आया है। धार के एक युवक ने समलैंगिक डेटिंग एप पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। जहां पर उसकी दोस्ती दूसरे युवकों से हुई। युवक को मिलने के बहाने बुलाया और चाकू की नोक पर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। फरियादी की शिकायत पर खजराना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

धार से युवक को मिलने इंदौर बुलाया

इंदौर क्राइम ब्रांच के मुताबिक, खजराना थाने में धार निवासी फरियादी ने ऑनलाइन समलैंगिक डेटिंग एप के माध्यम से हुई लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया उसने एक डेटिंग एप पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। एप का नाम ग्राइंडर (Grindr) है और ये समलैंगिक (सेम-सेक्स) डेटिंग एप है। यहां पर धार के युवक की दोस्ती अन्य युवक से हुई। दोनों ने एक-दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए। इसके बाद धार से युवक को मिलने के लिए इंदौर बुलाया गया।

चाकू दिखाकर लूटा

धार से फरियादी युवक के बताए पते पर मिलने के लिए पहुंचा। शहर के स्टार चौराहे (चित्रगुप्त चौराहा) पर दोनों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान आरोपी युवक का दूसरा दोस्त भी वहां पहुंच गया। दोनों ने मिलकर फरियादी को चाकू दिखाकर धमकाया। इसके बाद गले में सोने की चेन छीन ली और फिर 74 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद फरियादी का मोबाइल लेकर मौके से दोनों भाग गए।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद पीड़ित ने खजराना थाना पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ने स्टार चौराहे पर लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए है। वहीं आरोपी के बारे में जानकारी लगी है कि उसने कोटक महिंद्रा के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए थे। उसकी डिटेल निकाली जा रही है।

ये भी पढ़ें- बुरहानपुर : तेंदुए के हमले से 3 घायल, एक का कान किया अलग, खेत में काम करते समय किया हमला

संबंधित खबरें...

Back to top button