
इंदौर/उज्जैन। मध्य प्रदेश के महाकाल लोक में सप्त ऋषि की गिरी मूर्तियों के बाद कमलनाथ को लाना होगा। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो टीवी सीरियल महादेव के कुछ अंशों को काटकर एडिट कर उसके ऊपर ऑडियो में डबिंग कर बनाया गया है।
इस वीडियो में नारद जी आकाश लोक के भ्रमण करते हुए सप्त ऋषि की मूर्तियों को गिरते हुए देखने के बाद मूर्तियों के गिरने की बात महादेव से करते हुए कह रहे हैं कि भोलेनाथ आपकी नगरी उज्जैनी में ‘महाकाल लोक’ की ये दुर्दशा। जिस पर महादेव क्रोधित होकर कहते हैं कि में जानता हूं कि वहां क्या हुआ है। जनता के रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं। अब कमलनाथ को लाना ही होगा। इसके बाद कमलनाथ को महाकाल मंदिर में दर्शन करते हुए दिखाया जाता है।
शिवराज सरकार को घेर रही कांग्रेस
उज्जैन में 28 मई रविवार को आई तेज आंधी और बारिश के बाद सात माह पहले महाकाल लोक में लोकार्पित हुई सप्त ऋषि की सात मूर्तियों में से 6 मूर्ति हवा की रफ्तार को सहन नहीं कर पाई और जमीन पर आ गिरी। घटना के बाद मूर्तियों को लेकर कांग्रेस, शिवराज सरकार पर महाकाल लोक में हुए कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए घेर रही है। महाकाल लोक में हुए कार्यों को लेकर लोकायुक्त ने भी जांच बैठा दी है।
#नारायण_नारायण! पूर्व #मंत्री को नहीं भाई MP इलेक्शन कैंपेन में #शिव_नारद की एंट्री, गुस्से में बोले- #कांग्रेस की मारी गई मति@OfficeOfKNath @INCMP @ChouhanShivraj @BJP4MP #MadhyaPradeshElection2023 #MPNews #MahakalLok #PeoplesUpdate #MPPolitics pic.twitter.com/ANXhpEsZew
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 7, 2023
वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसलिए इस मुद्दे पर अब वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक 46 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें भगवान महादेव इस बार कमलनाथ को लाने की बात कह रहे है। वीडियो वायरल होते ही भाजपा भी हमलावर हो गई और उन्होंने इस तरह के वीडियो को भ्रम पैदा करने वाला बताकर कहा की जनता इस तरह महाकाल के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
विधायक पारस जैन बोले- कांग्रेस की मति मारी गई
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक पारस जैन ने कहा कि वीडियो देखा है। कांग्रेस की मति मारी गई है। वो भगवान शिव का नाम लेकर कह रहे हैं की कांग्रेस को, कमलनाथ को लाना पड़ेगा। इस तरह के वीडियो से ना तो जनता गुमराह होगी और ना ही कांग्रेस पर कोई भरोसा करेगा। मैं समझता हूं कि महाकाल का नाम लेकर इस तरह का प्रचार नहीं करना चाहिए। जनता के बीच में अपनी बात रखना चाहिए। जनता में भ्रम पैदा करने वाले वीडियो नहीं डालना चाहिए था।
आराध्य देवों को भी राजनीति में घिस रहे हैं : महामंडलेश्वर
महामंडलेश्वर शेलेशानंद जी ने कहा कि राजनीति में गिरती हुई भाषा का प्रयोग हम देख रहे हैं। हमारे आराध्य देवों को भी राजनीति में घिस रहे हैं ये उचित नहीं है। इस प्रकार के कृत्य से दूर रहना चाहिए। परमहंस डॉ. पूरी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी एक वायरल वीडियो चर्चा में हैं। जिसमें नारद जी भगवान महादेव को कह रहे हैं। कमलनाथ को लाना होगा। भगवान का इस तरह दुरुपयोग करना सनातन धर्म संस्कृति के खिलाफ है।
कांग्रेस के हिंदुत्व प्रेम पर वीडी शर्मा ने कसा तंज
इधर, कांग्रेस के हिंदुत्व प्रेम पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में लाभ लेने के लिए यह सब करने का प्रयास करते हैं। यहां आप हनुमान चालीसा करते हैं और कर्नाटक के अंदर पीएफआई का समर्थन करते हैं। दिग्विजय सिंह हिंदुत्व का विरोध करते हैं और इधर हनुमान चालीसा करते हैं। कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र जनता के सामने आ रहा है।
(इनपुट-हेमंत नागले)