नवीन यादव
इंदौर। भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानों की आय का प्रमुख स्रोत खेती है। अगर खेती से अच्छा उत्पादन मिले, तभी किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है। लेकिन दुर्भाग्य से हमारे देश में ऐसे बहुत सारे किसान हैं, जो दिनरात मेहनत करते हैं, लेकिन अच्छा उत्पादन नहीं ले पाते। लिहाजा उन्हें खेती से उतनी आय नहीं हो पाती, जितनी परिवार चलाने के लिए जरूरी होती है। ऐसे में नीचम के चंद्रकांत धाकड़ का स्टार्टअप किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आया है।किसानों की आय बढ़ाने के लिए नीमच के चन्द्रकांत धाकड़ ने साल 2024 में स्टार्टअप थ्राइव जीन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है। यह स्टार्टअप बेहतरीन गुणवत्ता के बीज तैयार करता है। 2011 में कॅरियर शुरू करने वाले धाकड़ ने स्टार्टअप शुरू करने से पहले कई सीड्स कंपनियों में नौकरी कर जानकारी एकत्र की। इसके बाद थ्राइव जीन प्राइवेट लिमिटेड की नींव रखी। यह स्टार्टअप अब लोगों का जीवन बदल रहा है।
हम बाजार से कम कीमत में बीज उपलब्ध कराते हैं। जो अच्छी पैदावार के साथ ही किसानों को अच्छा मुनाफा भी दिलवा रहे हैं। उच्च-गुणवत्ता वाली सब्जी और फील्ड क्रॉप सीड्स विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया। धाकड़ ने बताया कि किसान गेंहू, सोयाबीन और मक्का की खेती तो करते हैं, लेकिन इसमें सीमित आय होती है। अब हमारा उद्देश्य किसानों को आधुनिक, उच्च उत्पादन देने वाले और रोग प्रतिरोधक बीज देकर सशक्त बनाना है। मैं जमीनी स्तर पर पाता हूं कि हमारे बीज इस्तेमाल करने वाले किसानों का जीवन पहले ही तुलना में बेहतर हुआ है। उनकी आय बढ़ी है। यही वजह है कि वे हमारे नियमित ग्राहक बने हुए हैं और दूसरे किसानों को भी कंपनी से जोड़ रहे हैं।
थ्राइव जीन सीड्स के संचालक चन्द्रकांत धाकड़ ने बताया कि हम मिर्ची, टमाटर, ककड़ी और मिनी कॉर्न के साथ मेरी गोल्ड के फूल के बीज भी दे रहे हैं। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी करवा रहे हैं, मल्टीनेशनल कंपनियों की तुलना में बीजों की कीमत कम होने से किसान हमें पसंद कर रहे हैं। हमारे बीज और हमारी फार्मिंग टेक्निक्स इस्तेमाल करने से किसानों की आय बढ़ी है। अब वे पहले से ज्यादा कमाई कर रहे हैं और तुलनात्मक रूप से बेहतर जीवन जी रहे हैं। किसान ब्रजेश खंडेवाल भी उनकी बात का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रकांत की कंपनी के सीड मैं काफी समय से ले रहा हूं। उनकी बीज क्वालिटी बहुत अच्छी है। उनके बीजों से अच्छी पैदावार मिल रही है। मैंने अब तक उनसे टमाटर और ककड़ी के बीज लिए हैं। इससे हमें अच्छा उत्पादन मिला है। हमने सीजन में इन फसलों से अच्छी कमाई की है।