ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार : मुजफ्फरपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, चार बच्चों की मौत, हाई टेंशन तार गिरने से झुग्गियों में फैली आग

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमणि गांव में रसोई गैस के सिलेंडरों में हुए धमाकों से लगी आग में चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग में जिंदा जले 4 बच्चे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोलक पासवान के घर पर हाई टेंशन लाइन का तार गिर गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास की झुग्गियों में फैल गई और वहां रखे सिलेंडरों में जोरदार धमाके होने लगे। आग की चपेट में आकर चार बच्चे जिंदा जल गए।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल कुमार (5), ब्यूटी कुमारी (8), हंसिका कुमारी (3) और सृष्टि कुमारी (4) के रूप में की गई है। हादसे के वक्त सभी बच्चे झुग्गी क्षेत्र में ही मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सिलेंडर ब्लास्ट से फैली आग

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग सिलेंडर में हुए धमाकों से फैली। घटना में चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

परिजनों को 4-4 लाख की अनुग्रह राशि

जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जा रही है। इसके अलावा जिन परिवारों के घर जलकर खाक हो गए हैं, उन्हें तत्काल राशन और वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के सही कारणों की पुष्टि हो सके। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें- दमोह में मिशन अस्पताल बंद, सीएमएचओ ने सस्पेंड किया लाइसेंस, मरीजों को शिफ्ट करने के आदेश; 7 मरीजों की मौत के बाद हुई कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button