भोपालमध्य प्रदेश

MP में ऐसा भी होता है: 12वीं की परीक्षा देने पहुंची महिला कैदी, इस आरोप में जेल में काट रही सजा

एमपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं। इसमें पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर था। इस दौरान जेल में बंद एक महिला कैदी भी परीक्षा देने पहुंची। ये मामला मप्र के गुना का है। महिला कैदी पर आरोप है कि उसने दिनदहाड़े एक युवक के साथ मारपीट की थी जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें: MP में हट सकता है नाइट कर्फ्यू ! चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, लगातार कम हो रहे कोरोना केस

युवक के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर घसीटा था

बता दें कि गुरुवार को गुना जिले में 53 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। वहीं जेल में बंद एक महिला कैदी भी परीक्षा देने पहुंची। 4 फरवरी को गुना शहर के नानाखेड़ी इलाके में 30 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की गई थी। उस पर आरोप था कि वह घर के सामने रहने वाली युवती से छेड़छाड़ करता था। युवती के परिजनों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर घसीटा था। युवती ने डंडे से उसके साथ मारपीट की थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल था। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। तभी से आरोपी युवती जेल में बंद है।

पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंची महिला कैदी

शहर के नानाखेड़ी में युवक को हाथ पैर बांधकर जमकर पीटने के मामले में कक्षा 12 वीं की छात्रा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी अभी जेल में हैं। जेल प्रशासन ने उसे परीक्षा देने की अनुमति दी। उसका परीक्षा केंद्र गुना शहर के शारदा विद्या निकेतन में था। जेल से पुलिस की मौजूदगी में संध्या को परीक्षा दिलाने ले जाया गया था। जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे उसे जेल से बाहर निकाला और जेल वाहन से परीक्षा केंद्र पर लेकर पहुंचे थे। परीक्षा के दौरान पुलिस केंद्र के बाहर पहरा देती रही। पेपर पूरा होने के बाद युवती को उसे फिर वाहन से जेल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के बयान ‘हमारा टाइम आएगा’ पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बोले- लोगों ने आपका टाइम और भ्रष्टाचार का तांडव नृत्य भी देखा 

संबंधित खबरें...

Back to top button