
भोपाल। राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक युवक ने पत्नी की शिकायत के डर से खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। यह हादसा थाने के बाहर हुआ, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पानी और कंबल की मदद से आग बुझाई और युवक की जान बचाई।
एफआईआर की आशंका में उठाया कदम
थाना प्रभारी (टीआई) महेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि युवक की पहचान सूरज ग्यासी (30) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से टीकमगढ़ का निवासी है। सूरज बीते कुछ समय से अपनी पत्नी के मायके टीला जमालपुरा की हरिजन बस्ती में रह रहा था। दो दिन पहले उसकी पत्नी ने आपसी विवाद के बाद टीला जमालपुरा थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
थाने के बाहर आत्मदाह का प्रयास
शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी शिकायत लेकर गौतम नगर थाने पहुंच गई। वहीं सूरज पहले से ही पेट्रोल छिड़ककर थाने के बाहर पहुंच गया। उसे आशंका थी कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी, इसी डर से उसने खुद को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली जानलेवा घटना
थाने में मौजूद पुलिस स्टाफ ने तुरंत पानी डाला और कंबल से आग बुझाई। इसके बाद सूरज को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में एक पुलिसकर्मी के हाथ भी मामूली रूप से झुलस गए हैं। फिलहाल सूरज की हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- शाजापुर में सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर, 10 पुलिसकर्मियों समेत 16 घायल