इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में नकली नोटों की छपाई का रैकेट पकड़ा, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट, कलर प्रिंटर समेत, नोट छापने वाले कागज बरामद

इंदौर। शहर में नकली नोटों की छपाई कर उसे खपाने की साजिश कर रहे गिरोह का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल में दबिश देकर तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भोपाल से पकड़ा गया है। इस गिरोह के पास से लाखों रुपए के नकली नोट, कलर प्रिंटर, नोट छापने वाले कागज, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

डीसीपी राजेश त्रिपाठी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, अब्दुल शोएब, रहीश खान और प्रफुल्ल कुमार कोरी, तीनों छिंदवाड़ा जिले के निवासी हैं। ये तीनों निजी काम के बहाने इंदौर आए थे और एक होटल में ठहरे हुए थे। शक के आधार पर पुलिस ने जब होटल में दबिश दी और उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें 50,000 के नकली नोटों की गड्डी बरामद हुई। जांच में पता चला कि इन नोटों की छपाई खुद आरोपियों ने ही की थी। उनके पास से अलग-अलग सीरीज में छपे नकली नोट मिले हैं। इसके अलावा कलर प्रिंटर, लेमिनेशन शीट, नोट छापने वाला पेपर, लकड़ी के छपाई उपकरण, लैपटॉप और एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए।

सोशल मीडिया से जुड़ा था रैकेट

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि नकली नोटों की सप्लाई वे भोपाल के आकाश गुरु और शंकर चौरसिया को देने वाले थे। इस सूचना पर भोपाल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी 500 के 770 नकली नोट बरामद हुए।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि छिंदवाड़ा और भोपाल के इस गिरोह का संपर्क सोशल मीडिया और फेसबुक के जरिए हुआ था। गिरोह की योजना नकली नोटों को विभिन्न स्थानों पर खपाने की थी, लेकिन क्राइम ब्रांच ने समय रहते कार्रवाई कर पूरी साजिश को नाकाम कर दिया।

क्राइम ब्रांच ने होटल में दी दबिश

डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने होटल में दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से नकली नोट और छपाई की पूरी सामग्री मिली है। इनसे पूछताछ में भोपाल के दो और आरोपी सामने आए, जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस गिरोह के बाकी नेटवर्क और संभावित ठिकानों की जांच की जा रही है।”

ये भी पढ़ें- दलित दूल्हे को मंदिर में प्रवेश से रोका, इंदौर के गांव से शर्मनाक घटना, पुलिस की समझाइश के बाद सिर्फ दूल्हे को करवाए मंदिर में दर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button