आतंकवादी वैसे लड़ रहे जैसे आदिवासी लड़ते थे… विजय देवरकोंडा के बयान पर बवाल, आदिवासियों के अपमान करने का लगा आरोप
Publish Date: 2 May 2025, 5:07 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
साउथ फिल्मों के स्टार विजय देवरकोंडा अपने एक बयान को लेकर कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। उन्होंने फिल्म 'रेट्रो' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन पर आदिवासी समुदाय के अपमान का आरोप लगा है। इस बयान के बाद अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
एसआर नगर थाने में शिकायत, माफी की मांग
तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एडवोकेट लाल चौहान ने विजय देवरकोंडा के खिलाफ हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने रेट्रो इवेंट के वीडियो के स्क्रीनशॉट्स और मीडिया रिपोर्ट्स की कॉपी सबूत के तौर पर शिकायत में जोड़ी हैं। साथ ही मांग की गई है कि एक्टर तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
क्या था विजय देवरकोंडा का बयान
विजय देवरकोंडा ने अपने बयान में कहा था- ‘कश्मीर में जो चल रहा है उसका हल ये है कि आतंकवादियों को शिक्षा दी जाए और उन्हें ब्रेनवॉश न होने दिया जाए। भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की जरूरत नहीं क्योंकि वहां के लोग खुद ही अपनी सरकार से परेशान हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो वो खुद ही बगावत कर देंगे। ये लोग आज भी वैसे ही व्यवहार कर रहे हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लड़ते थे, बिना बुद्धि और समझ के।’
बयान पर आदिवासी संगठनों की कड़ी प्रतिक्रिया
विजय के इस बयान से नाराज कई आदिवासी संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आदिवासियों को "बिना बुद्धि और समझ" वाला बताना बेहद अपमानजनक है और विजय को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
फिल्म 'किंगडम' में नजर आएंगे विजय
बता दें कि विजय देवरकोंडा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' में दिखाई देंगे, जो 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मामले में अब तक न तो विजय और न ही उनकी टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है।
यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस : राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को भेजा नोटिस, सैम पित्रोदा की भी मुश्किलें बढ़ीं