ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

विवाद के बाद अपूर्वा का पहला पोस्ट, मैसेज पर मिली रेप-एसिड अटैक की धमकियां, स्क्रीनशॉट किया शेयर, फैंस बोले- अब साइबर पुलिस कहा?

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर हुए विवाद के बाद इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच कंट्रोवर्सी के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लोगों द्वारा दिए हेट कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स पोस्ट किए। इसमें उन्हें कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियां दी गई थी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपूर्वा ने लिखा- ‘ये तो 1% भी नहीं है।’

फैंस ने किया अपूर्वा को सपोर्ट 

अपूर्वा के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अब साइबर पुलिस कहा है?’ वहीं दूसरे ने कहा ‘कोई भी इस तरह के नफरत का हकदार नहीं होता।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘एसिड अटैक? गैंगरेप की धमकियां? जान से मारने की धमकियां? उसने ऐसा क्या किया कि उसे ये सब सहना पड़ा?’ इसके साथ सोशल मीडिया में ऐसे अन्य कमैंट्स की बौछार आ गई। 

यहां से शुरू हुआ था पूरा विवाद 

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का एक शो था, जो अब बंद हो चुका है। इस शो में काफी बोल्ड कॉमेडी होती थी। इसके यूट्यूब पर दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। 8 फरवरी को एक एपिसोड रिलीज किया गया था, जिसमें पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थी। इसी एपिसोड में अपूर्वा मखीजा भी नजर आई थी।

इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जाता था। समय और बलराज घई को छोड़कर हर एपिसोड में नए जज आते थे। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को 90 सेकेंड का समय मिलता था, जिसमें वे अपना टैलेंट दिखाते थे।

ये भी पढ़ें- साबरमती आश्रम में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम गर्मी की वजह से हुए बेहोश, हॉस्पिटल में एडमिट

संबंधित खबरें...

Back to top button