
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आशिकी 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में सिक्किम के गंगटोक से फिल्म के सेट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फिल्म के दो सीन की झलक देखने को मिली। इस वीडियो के एक सीन में एक्शन तो वहीं दूसरे में स्टेज परफॉर्मेंस नजर आ रही है। इसे देख फैंस काफी एक्साइटमेंट भी नजर आए।
फाइट सीन और स्टेज परफॉर्मेंस की शूटिंग
वीडियो के पहले सीन में कार्तिक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जहां वह एक फाइट सीन की शूटिंग कर रहे हैं। सिक्किम की खूबसूरत लोकेशन में हो रही इस शूटिंग को लेकर दर्शकों में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
वहीं, वीडियो के दूसरे सीन में कार्तिक स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। ‘आशिकी’ सीरीज हमेशा अपने शानदार म्यूजिक के लिए मशहूर रही है, इसलिए इस स्टेज परफॉर्मेंस को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं।
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही फिल्म
‘आशिकी 3’ का डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं, जबकि फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ श्रीलीला नजर आएंगी, जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
कार्तिक और श्रीलीला की बढ़ती दोस्ती पर अफवाहें
फिल्म की शूटिंग के बीच कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को लेकर अफवाहें भी सामने आई हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती बढ़ रही है, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे डेटिंग से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि, इस पर कार्तिक और श्रीलीला की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
फैंस की बढ़ी उत्सुकता
‘आशिकी 3’ के सेट से आए इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।