तबीयत बिगड़ने के बावजूद भी सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन दिवस में किया परफॉर्म, द्रौपदी मुर्मू से भी की मुलाकात, देखे तस्वीरें
Publish Date: 4 Feb 2025, 2:29 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
सिंगर सोनू निगम ने सोमवार, 3 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन के ओपन थिएटर के उद्घाटन में परफॉर्म किया। इससे एक दिन पहले ही पुणे में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
राष्ट्रपति भवन के एक्स प्लेटफार्म ने शेयर की तस्वीरें
राष्ट्रपति कार्यालय के एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर किया गया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘प्रसिद्ध गायक और संगीत निर्देशक सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रपति भवन दिवस के मौके पर नवनिर्मित ओपन एयर थिएटर में परफॉर्म भी किया।’
यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन लेकिन संतोषजनक दिन रहा- सोनू निगम
दरअसल, सोनू निगम ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेड पर लेटे नजर आए। उन्होंने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन लेकिन संतोषजनक दिन रहा। परफॉर्मेंस के दौरान मैं गा भी रहा था और हिल भी रहा था, जिससे मेरी पीठ में ऐंठन हो गई। इसके बावजूद, मैंने खुद को संभाला क्योंकि मैं लोगों की उम्मीद नहीं तोड़ना चाहता था। इसलिए मैंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया और खुशी है कि सब ठीक रहा।’
सिंगिंग के लिए जीत चुके हैं ढेरों अवॉर्ड्स
स्टेज सिंगर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनू निगम को ‘मॉर्डन रफी’ का खिताब मिला है। उन्होंने अपने करियर में 32 से अधिक भाषाओं में करीब 6,000 गाने गाए हैं। उनकी बेहतरीन गायकी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है। साल 2022 में सोनू निगम को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था