
‘छावा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना विवादों से घिरी हुई है। उनपर कन्नड़ का अपमान करने के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि रश्मिका को कुछ समय पहले बैंगलोर के एक फिल्म फेस्टिवल में बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए आने से मना कर दिया कि वह हैदराबाद से हैं, जबकि उनका करियर कन्नड़ सिनेमा से शुरू हुआ था। इस पर विधायक ने उन्हें सबक सिखाने की चेतावनी दी है। वहीं, एक्ट्रेस की टीम ने भी इस मामले पर अपना बयान जारी किया है।
रश्मिका को सबक सिखाना चाहिए- कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक रवि कुमार गौड़ा ने हाल ही में रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा और कर्नाटक को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए उन पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन जब उन्हें बैंगलोर फिल्म फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया गया, तो उन्होंने यह कहते हुए आने से इनकार कर दिया कि वह हैदराबाद में रहती हैं और उनके पास समय नहीं है।
गौड़ा ने आगे कहा कि उनका एक विधायक रश्मिका से मिलने उनके घर 10-12 बार गया। लेकिन एक्ट्रेस ने कन्नड़ को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या रश्मिका को इस व्यवहार के लिए सबक नहीं सिखाना चाहिए?
रश्मिका की टीम ने खबरों को बताया अफवाह
विवाद बढ़ने पर रश्मिका मंदाना के करीबी सूत्र ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में सफाई दी। उन्होंने कहा कि जिन खबरों में दावा किया जा रहा है कि रश्मिका ने बैंगलोर फिल्म फेस्टिवल में जाने से इनकार किया और राज्य सरकार के खिलाफ गलत बयान दिए, वे पूरी तरह गलत हैं। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
विधायक ने दी रश्मिका को चुनौती
रश्मिका की टीम की सफाई के बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब कांग्रेस विधायक ने नया बयान जारी कर कहा है, ‘मैं इसे चुनौती देता हूं। हमने रश्मिका को इनवाइट किया था, और उन्होंने मना कर दिया था। इसका डॉक्यूमेंट भी हम सार्वजनिक करेंगे।’
इस बीच, बीजेपी विधायक राजीव चंद्रशेखर रश्मिका के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने एक पोस्ट जारी कर कांग्रेस विधायक की कड़ी आलोचना की है।