ENG vs IND: चौथे टेस्ट का चौथा दिन, खेल शुरू होने से पहले केएल राहुल को लगा झटका, आईसीसी ने ठोका जुर्माना
Publish Date: 5 Sep 2021, 3:26 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं। टीम ने 171 रनों की बढ़त बना ली है। चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल को आईसीसी की ओर से झटका लगा है। आईसीसी ने राहुल पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कार्रवाई करते हुए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही राहुल को अनुशानहीनता के लिए एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।
https://twitter.com/ICC/status/1434424914853957633
क्या है मामला
दरअसल मैच के तीसरे दिन एंडरसन की गेंद पर राहुल को आउट दिए जाने के बाद उन्होंने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना। इसके बाद राहुल पर यह कार्रवाई की गई।
राहुल 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उसी वक्त एंडरसन की अंदर आती गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों में चली गई। इस पर इंग्लैंड की टीम ने आउट की जोरदार अपील की जिसे फील्ड अंपायर ने नकार दिया।
हालांकि इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और रिप्ले में उनके बल्ले से बाहरी किनारा लगते दिखा, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया। आउट होने के बाद राहुल अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और फील्ड अंपायर से इस पर चर्चा करते दिखे।