
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सली मारी गई। पुलिस के अनुसारर, मारी गई नक्सलियों में से एक छत्तीसगढ़ और दूसरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की रहने वाली है। दोनों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
मुंडिदादर और गन्हेरिदादर के जंगल में हुई मुठभेड़?
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ बुधवार सुबह करीब 10 बजे बिछिया थाना क्षेत्र के मुंडिदादर और गन्हेरिदादर के जंगल में हुई। पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन के दौरान इन इलाकों में गश्त कर रही थी, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को एक एसएलआर राइफल, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट और नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला दैनिक जरूरत का सामान मिला है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच रहे हैं।
सीएम ने किया पोस्ट
सीएम डॉ. मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा – आज मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के हॉकफोर्स के जवानों ने 14-14 लाख की दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर हथियार, SLR राइफल एवं अन्य सामग्री बरामद की है। इस वीरता एवं शौर्य के लिए मैं सुरक्षा बल के सभी जवानों का अभिनन्दन करता हूं।
निश्चित रूप से इस सफलता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च, 2026 तक भारत को नक्सल समस्या से पूर्णतः मुक्त करने के संकल्प को गति मिलेगी। देश और मध्यप्रदेश पूर्णतः आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद से मुक्त होगा।
मृतक माओवादियों का विवरण
- एसीएम ममता उर्फ रामबाई पत्नि राकेश ओडी एसजेडसीएम केबी डिवीजन, निवासी- मुरकुडी, थाना-कोरची, जिला-गढचिरोली (महाराष्ट्र)।
- एसीएम प्रमिला उर्फ मासे मंडावी, भोरमदेव एरिया कमेटी, निवासी पालीगुढेम, थाना-चिंतलनार, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़)।
नक्सलियों की तलाश जारी
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने बताया कि मुठभेड़ बिछिया थाना क्षेत्र में हुई। घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल, वायरलेस सेट और कुछ दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं। डीजीपी ने बताया कि अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।
बालाघाट में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 19 फरवरी को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार महिला नक्सली मारी गई थीं। वे सभी कान्हा भोरमदेव एबी डिवीजन खटिया मोर्चा दलम की सदस्य थीं। इनमें से एक नक्सली आशा पर 14 लाख रुपए का इनाम घोषित था।