अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

एलन मस्क का सबसे बड़ा सपना टूटा, OpenAI को खरीदने का ऑफर हुआ खारिज, 97.4 अरब डॉलर का दिया था प्रस्ताव

OpenAI 97.4 Billion Dollar Deal. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अब तक जो भी चाहा, उसे हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ट्विटर (अब X) को खरीदने के लिए उन्होंने 44 अरब डॉलर खर्च किए और कंपनी का पूरा नक्शा बदल दिया। लेकिन हाल ही में उनका एक बड़ा सपना अधूरा रह गया। मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी OpenAI को खरीदने की इच्छा जताई थी और इसके लिए 97.4 अरब डॉलर का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन और निदेशक मंडल ने इसे ठुकरा दिया।

OpenAI को खरीदने की थी ख्वाहिश

एलन मस्क ने OpenAI को अपने कब्जे में लेने के लिए 97.4 अरब डॉलर की पेशकश की थी। हालांकि, कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया।

खास बात यह है कि सैम ऑल्टमैन ने सिर्फ मस्क का प्रस्ताव ठुकराने तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने मस्क की कंपनी X को खरीदने के लिए 9.74 अरब डॉलर की पेशकश की। इसे मस्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, लेकिन अब उसकी वैल्यू 10 अरब डॉलर से भी कम रह गई है।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भी नहीं दी हरी झंडी

OpenAI के निदेशक मंडल ने भी एलन मस्क की इस डील को ठुकरा दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि OpenAI बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और बोर्ड ने प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के मस्क के नए प्रयास को सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया है।

OpenAI के वकील विलियम सैविट ने मस्क के वकीलों को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि यह प्रस्ताव कंपनी के मूल लक्ष्यों के हित में नहीं है और इसे अस्वीकार किया जाता है।

मस्क और ऑल्टमैन के बीच पुराना विवाद

एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने 2015 में मिलकर OpenAI की स्थापना की थी, लेकिन दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए। 2018 में मस्क ने OpenAI के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद कंपनी की दिशा को लेकर दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज हो गई।

मस्क ने OpenAI पर कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कानूनी लड़ाई भी शुरू की थी। कुछ समय पहले, मस्क के AI स्टार्टअप xAI और अन्य निवेश कंपनियों ने मिलकर OpenAI की गैर-लाभकारी संस्था को खरीदने के लिए बोली लगाने की घोषणा की थी।

मस्क ने रखी थी शर्त

एलन मस्क का कहना है कि अगर OpenAI खुद को लाभ के लिए काम करने वाली कंपनी में बदलने की योजना को रोक देता है, तो वे इसे खरीदने की पेशकश वापस ले लेंगे।

मस्क के वकीलों ने कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर दस्तावेजों में कहा कि अगर OpenAI अपनी गैर-लाभकारी स्थिति बनाए रखता है, तो मस्क अपनी बोली हटा लेंगे। लेकिन अगर कंपनी ऐसा नहीं करती, तो उसे अपनी संपत्तियों का सही मूल्यांकन कर किसी बाहरी खरीदार से उचित कीमत वसूलनी होगी।

ये भी पढ़ें- हमास ने तीन और इजराइली बंधकों को किया रिहा, इजराइल भी छोड़ेगा 369 फलस्तीनी कैदी, युद्ध विराम समझौते पर बढ़ा था तनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button