व्यापार जगत

Elon Musk का बड़ा ऐलान: जल्द ही ट्विटर CEO के पद से देंगे इस्तीफा, ट्वीट कर बोले- ‘जैसे ही कोई बेवकूफ…’

ट्विटर के CEO एलन मस्क ने चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने कंपनी के CEO पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है। मस्क ने कहा कि, जैसे ही ट्विटर के CEO पद के लिए उन्हें कोई मिल जाता है, वे पद से इस्तीफा दे देंगे।

मस्क ने कहा- कोई मूर्ख व्यक्ति मिल जाएगा…

एलन मस्क ने ट्वीट किया, जैसे ही मुझे इस काम का जिम्मा संभालने वाला कोई मूर्ख व्यक्ति मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा।

मस्क ने पोल लगाकर यूजर्स से मांगी थी राय 

एलन मस्क ने सीईओ पद से इस्तीफा देने का ऐलान पोल के नतीजों के बाद किया। दरअसल, मस्क ने 19 दिसंबर को यूजर्स से पूछा था कि, क्या उन्हें Twitter के CEO के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मस्क ने वादा किया था कि पोल का जो भी रिजल्ट आएगा, वे उसका पालन करेंगे। पोल में 57.5% यूजर्स ने ‘हां’ में और 42.5% ने ‘ना’ में जवाब दिया था।

पहले भी दिए थे कुर्सी छोड़ने के संकेत

मस्क ने 17 नवंबर को कहा था कि, Twitter खरीदने के बाद उन्हें कंपनी में बड़े बदलाव करने के लिए अपना काफी समय देना पड़ रहा है। जिसकी वजह से वे अपनी पुरानी कंपनी टेस्ला को कम समय दे पा रहे हैं। ऐसे में टेस्ला के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

44 अरब डॉलर में किया था ट्विटर का अधिग्रहण

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में हुई डील के बाद ट्विटर का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ ही सीएफओ और दो अन्य अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया था। ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क कंपनी में बड़े बदलाव करने में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- ट्विटर CEO के पद से इस्तीफा देने वाले हैं Elon Musk? पोल कर यूजर्स से पूछी राय

3700 कर्मचारियों को निकाला

एलन मस्क ने ट्विटर के करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ट्विटर के कुल 7500 कर्मचारियों में से करीब 3700 को निकाल दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Twitter यूजर्स को लगने वाला है झटका! Blue Tick ही नहीं बल्कि सभी यूजर्स से पैसे लेंगे मस्क, प्लानिंग शुरू

संबंधित खबरें...

Back to top button