शहडोल। मध्य प्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। शहडोल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एएसआई को कुचल दिया। जिससे ASI महेंद्र बागरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौली गांव का है। इससे पहले भी रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी।
चलते ट्रैक्टर से कूदा ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर आ रहा था। बागरी ने रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। ड्राइवर चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया और ट्रैक्टर ने एएसआई बागरी को कुचल दिया।
#शहडोल : रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने #ASI को कुचला, मौके पर ही मौत। फरार वारंटी को पकड़ने गए थे एएसआई महेंद्र बागरी। ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौली गांव की घटना।@MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate #MPNews #MahendraBagri pic.twitter.com/uo2hqRpUi3
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 5, 2024
नवंबर 2023 में पटवारी को भी कुचला था
शहडोल में पांच महीने पहले 26 नवंबर 2023 की रात को रेत माफिया ने एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। यह पटवारी भी ब्यौहारी में ही पदस्थ थे। तत्कालीन कलेक्टर के आदेश पर पटवारी प्रशांत सिंह अवैध खनन और रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। वे रात करीब 11 बजे भोपाल से 565 किमी पूर्व में सोन नदी के किनारे स्थित गोपालपुर गांव में कार्रवाई के लिए गए हुए थे।
ये भी पढ़ें- शहडोल : अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला, मौत; रात भर घाट पर पड़ा रहा शव
One Comment