व्यापार जगत

Twitter यूजर्स को लगने वाला है झटका! Blue Tick ही नहीं बल्कि सभी यूजर्स से पैसे लेंगे मस्क, प्लानिंग शुरू

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क कंपनी में लगातार एक के बाद एक कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क सभी ट्विटर यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज करने का प्लान कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक मीटिंग में उन्होंने कर्मचारियों के साथ इस विचार पर चर्चा की थी।

क्या है मस्क का प्लान?

Elon Musk ने हाल के दिनों में कई फैसले लिए हैं। लेकिन, अगर सभी यूजर्स के लिए चार्ज देने की घोषणा की जाती है तो इससे काफी कुछ बदल जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ज्यादातर यूजर्स से सब्सक्रिप्शन फी लेने का प्लान कर रहे हैं। मस्क का प्लान है कि यूजर्स को फ्री में लिमिटेड टाइम ही एक्सेस मिले। इसके बाद वेबसाइट ब्राउजिंग जारी रखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

Twitter Blue के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे!

रिपोर्ट में बताया गया है कि ज्यादातर या सभी यूजर्स को ट्विटर यूज करने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। वहीं Twitter Blue के लिए यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन फी देनी होगी। ट्विटर ब्लू के साथ यूजर्स को ब्लू टिक और दूसरे एडिशनल फीचर्स दिए जाएंगे।

मस्क ने हाल ही में कुछ देशों में 8 डॉलर में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। अगर लोग इसे नहीं खरीदते हैं, तो वे अपना वेरिफाइड चेकमार्क खो देंगे। भारत में यह सब्सक्रिप्शन एक महीने के भीतर लॉन्च होगा।

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के तहत मिलेंगे ये फीचर्स:

  • रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी। Elon Musk के मुताबिक इस फीचर की वजह से स्पैम और स्कैम पर लगाम कसी जा सकेगी।
  • ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे।
  • ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे।
  • मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं।
  • Elon Musk के मुताबिक ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Twitter ने 5 देशों में शुरू की ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, अभी IOS यूजर्स को ही मिलेगा फायदा

3700 कर्मचारियों को निकाला

ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क कंपनी खरीदने के बाद से एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ट्विटर के कुल 7500 कर्मचारियों में से करीब 3700 को निकाल दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Twitter ने 50% कर्मचारियों को निकाला… कंपनी में क्यों हो रही छंटनी? Elon Musk ने बताई वजह

44 अरब डॉलर में किया था ट्विटर का अधिग्रहण

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में हुई डील के बाद ट्विटर का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ ही सीएफओ और दो अन्य अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया था। इसके बाद ट्विटर में छंटनी का दौर शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें- Twitter Down: एक तरफ कंपनी में चल रही छंटनी… दूसरी तरफ ट्विटर हुआ डाउन, दुनियाभर में यूजर्स हुए परेशान

संबंधित खबरें...

Back to top button