ताजा खबरराष्ट्रीय

सूरत से मौलवी अबुबकर तीमोल गिरफ्तार : भाजपा-हिंदू नेताओं की हत्या की रच रहा था साजिश, पाक सहित कई देशों में कॉन्टैक्ट; हथियार भी ऑर्डर किए

सूरत। लोकसभा चुनाव के बीच गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच ने मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ ​​मौलवी अबुबकर तीमोल को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हिंदू संगठन के नेता, भाजपा नेता और अन्य लोगों की हत्या की साजिश करने का आरोप है। देश के नेताओं को जान से मारने की धमकी देने और उन्हें धमकाने का षड्यंत्र रचने वाले 27 वर्षीय आरोपी को कठौर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान के साथ रच रहा था साजिश

मौलवी सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके, विश्व सनातन संघ के नेता उपदेश राणा, भाजपा के तेलंगाना विधायक राजा सिंह और पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के अपने लोगों के साथ मिलकर साजिश रच रहा था। उसके मोबाइल फोन के चैट से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की इस गिरफ्तारी के बाद देश के कई बड़े हिंदू नेताओं के हत्या की प्लानिंग करने और कई देशों से घातक हथियार का ऑर्डर देने का खुलासा हुआ है।

मौलवी अबुबकर तीमोल की व्हाट्सएप चैट

उपदेश राणा की हत्या के लिए 1 करोड़ की सुपारी

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, साल 2019 में यूपी में कमलेश तिवारी की हत्या की गई थी। उसी तरह हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की साजिश की जा रही थी। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से उपदेश राणा को मारने के लिए 1 करोड़ की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार मंगाने की चैट भी मिले हैं। इसमें 9mm की पिस्टल की बात की गई है। अबुबकर को उसके पाकिस्तानी और नेपाल के साथियों ने लाओस देश का सिमकार्ड भी उपलब्ध कराया था।

उपदेश राणा को पाकिस्तान और नेपाल सहित अन्य देशों के कट्टरपंथी व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर कमलेश तिवारी की तरह मारने की धमकी दी थी। शारीरिक रूप से तगड़े और मानसिक रूप से कट्टरपंथी अबूबकर टीमोल की उम्र तो महज 27 साल ही है।

डेढ़ साल से बना रहा था प्लान!

सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के मुताबिक, अबुबकर के देश विरोध गतिविधि में शामिल होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से उस पर नजर रखी जा रही थी। क्राइम ब्रांच ने मौलवी मोहम्मद सोहेल का फोन भी बरामद किया है। अबुबकर पाकिस्तान, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, लाओस जैसे देशों के कोड वाले व्हाट्सएप नंबर से लगातार संपर्क में था। वो पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान के मोबाइल नंबर +923007306635 पर डोंगर नाम के व्यक्ति और नेपाल के शहनाज नाम के व्यक्ति से +977989717763 पर व्हाट्सएप पर बातचीत कर रहा था। इन तीनों की बातचीत में कहा जाता था कि भारत में नबी की गुस्ताखी में दखल दिया जाता है जिनको सीधा करने की जरूरत है।

उस पर IPC की धारा 153 (A), 467, 468, 471 और 120 (B) के साथ-साथ IT की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही ह।

धागा बनाने वाली कंपनी में काम करता है आरोपी

सूरत क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया अबूबकर टीमोल सूरत ग्रामीण के कामरेज तहसील अंतर्गत आने वाले कठौर गांव का रहने वाला है। वो एक धागा बनाने वाली कंपनी में काम करता है। वो अपने घर पर ही मुस्लिम बच्चों को धार्मिक ज्ञान भी देता है, इसलिए उसे मौलवी भी कहते हैं। इसकी कट्टरपंथी मानसिकता को लेकर कुछ दिन पहले ही सूरत क्राइम ब्रांच को भनक लगी थी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला : एयरफोर्स का जवान शहीद, चार घायल; पुंछ में सुरक्षाबलों के वाहनों पर आतंकियों ने की थी फायरिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button