ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, एकसाथ छुट्टी पर गए 200 सीनियर क्रू-मेंबर्स; जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। एअर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा अधिक इंटरनेशनल और डोमेस्टिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयरलाइंस के सीनियर क्रू-मेंबर्स एकसाथ छुट्टी पर चले गए हैं। क्रू-मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है। एयरलाइन ने पैसेंजर्स को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी लेने की सलाह दी है। वहीं सिविल एविएशन अथॉरिटी इस मामले की जांच कर रही है।

एक साथ छुट्टी पर क्यों गए क्रू मेंबर्स

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि, सीनियर क्रू मेंबर्स के अचानक बिना नोटिस लीव पर जाने से अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर असर पड़ा है। खबर है कि एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है। जिसका कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं.। दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन-क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है। इस विरोध ने मंगलवार रात बड़ा रूप ले लिया, जिससे एयरलाइंस को 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप की एयरलाइन के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू मेंबर्स छुट्टी पर गए हैं। जिन शहरों में फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं, उनमें कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु शामिल हैं।

पैसेंजर्स को मिलेगा रिफंड

फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है। जिसके कारण उड़ान में देरी हुई और कई फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं। हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू मेंबर्स से बात कर रहे हैं। वहीं हमारी टीमें यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।

सिविल एविएशन अथॉरिटी इस मामले की जांच कर रही है। एयरलाइन का कहना है कि, एयरलाइन ने बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वो किसी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टे्टस चेक करें।

विस्तारा एयरलाइन में भी आया था संकट

हाल ही में विस्तारा एयरलाइन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। क्रू मेंबर्स छुट्टी पर चले गए थे और देशभर में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी।

अप्रैल की शुरुआत में विस्‍तारा एयरलाइन ने भी स्‍टॉफ के अचानक छुट्टी पर जाने के बाद 100 से ज्‍यादा फ्लाइट को रद्द कर दिया था। विस्‍तारा एयरलाइन का स्‍टाफ नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट के वेतन संशोधन की मांग को लेकर विरोध जता रहा था। दरअसल, विस्‍तारा के पायलट एअर इंडिया के साथ मर्जर से पहले एयरलाइन की तरफ से शुरू किए गए नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट की शर्तों का वरोध कर रहे थे। नए करार के तहत, टाटा ग्रुप की एयरलाइन में सैलरी स्‍ट्रक्‍चर के हिसाब से ही विस्तारा के पायलटों को 70 घंटों की बजाय 40 घंटों के लिए तय वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया के पायलट उड़ाएंगे विस्तारा के प्लेन, फर्स्ट ऑफिसर का ग्रुप भेजने की तैयारी

ये भी पढ़ें- Flight Controversy : इंडिगो की फ्लाइट में बिना कुशन की सीट का फोटो हुआ वायरल, एअर इंडिया में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी करने वाली महिला यात्री को फ्लाइट से उतारा

संबंधित खबरें...

Back to top button