इंदौरमध्य प्रदेश

Indore से एक और इंटरनेशनल फ्लाइट, आज से हफ्ते में तीन दिन इंदौर से शारजाह की फ्लाइट

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को एक और इंटरनेशनल फ्लाइट की सेवा मिलने जा रही है। शु्क्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंदौर के इतिहास के लिए आज एक और महत्वपूर्ण दिवस है। आज से हफ्ते में 3 दिन इंदौर से शारजाह की फ्लाइट शुरू हो रही है। 2013-14 में इंदौर सिर्फ 6 शहरों के साथ जुड़ा हुआ था और आज इंदौर 24 शहरों से जुड़ चुका है। इंदौर से शारजाह के बीच इस उड़ान का संचालन नई एयरलाइंस एअर इंडिया एक्सप्रेस करेगी।

इसके साथ ही इंदौर से उड़ान भरने वाली जहाजों की संख्या हफ्ते में 4 हो जाएगी। एअर इंडिया एक्सप्रेस आज से इंदौर और शारजाह के लिए फ्लाइट के समर शेड्यूल के तहत फ्लाइट शुरू करने जा रही है। उड़ान सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। इसके टिकट बुकिंग शुरी कर दी गई है। एयरलाइन उद्घाटन में 9,727 रुपए किराए की पेशकश की है।

ये रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल

इंदौर से शारजाह के लिए : फ्लाइट IX-255 इंदौर से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और 12.10 बजे (UAE के मानक समय अनुसार) शारजाह पहुंचेगी

शारजाह से इंदौर के लिए : वापसी में उड़ान शारजाह से तड़के 3:00 बजे सुबह (UAE के मानक समय अनुसार) प्रस्थान करेगी और इंदौर सुबह 7.35 बजे उतरेगी

20 दिसंबर से शुरू होनी थी फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले साल 2019 में एअर इंडिया शारजाह के लिए उड़ान शुरू करने वाली थी, लेकिन अचानक दुबई के लिए स्लॉट मिलने पर वहां की उड़ान शुरू कर दी गई। इसके बाद नवंबर 2021 में उड़ान शुरू करने की बात कही गई, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के चलते इसकी तारीख को फिर से आगे बढ़ा दिया गया था। दिसंबर 2021 को एअर इंडिया ने प्रबधंन से उड़ान के लिए परमिशन मांगी। इस दौरान सप्ताह में दो बार इसे उड़ाने के लिए परमिशन मिली। जिसके बाद 20 दिसंबर 2021 को इसकी पहली उड़ान इंदौर से शारजाह जाना थी, लेकिन उड़ान शुरू नहीं हो पाई। उड़ान शुरू नहीं करने को लेकर यह वजह बताई गई कि एअर इंडिया के पास विमान की कमी है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button