ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, सिनाई टॉप इलाके में जवानों ने घेराबंदी की

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सिनाई टॉप इलाके में पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना के जवानों ने घेराबंदी कर दी है। उधमपुर के बसंतगढ़ सहित अन्य इलाकों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वही आतंकी हैं, जिन्होंने 4 मई को एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि चार घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

आज की अन्य खबरें…

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक ने दो गाड़ियों को मारी टक्कर, तीन की मौत; 8 घायल

मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेकाबू ट्रक ने दो गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में भोर घाट के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा ओर दो गाड़ियों में टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बलरामपुर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर छात्रा ने की खुदकुशी

girl suicide in kanpur

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने से परेशान छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा कस्तूरबा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई किया करती थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि यह घटना रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर की है। गांव में निवासी मनोज सिंह ने बताया कि उनकी बेटी कस्तूरबा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। कल 10वीं का परिणाम देखने के बाद तनाव में आ गई थी। हमने उसे समझाया कि परेशान होने की जरुरत नहीं है, पूरक ही तो आई है। आज सुबह हम सबसे उसने बातचीत की, काम-काज भी किया, लेकिन हम लोगों के काम पर निकलते ही दूसरे कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button