Naresh Bhagoria
14 Nov 2025
Naresh Bhagoria
13 Nov 2025
भोपाल। बिहार चुनाव के रुझान आने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रुझान काफी उत्साहवर्धक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक विकास परख की राजनीति 2014 जो देखी है । उन्होंने कहा कि एक-एक करके 3 राज्यों में जीत के साथ बिहार उसी कड़ी में शामिल हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की बहार चल रही है।वही गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री बोले कि तथाकथित कांग्रेस और गठबंधन को लेकर जो कुव्यवस्थाएं हैं,उससे जनता का मन टूट चुका है। पीएम मोदी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को डॉ मोहन यादव ने जीत की बधाई शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनता के इस जनादेश को शिरोधार्य करते हुए,हम सब मिलकर के पुनः लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर कमर कसे बिहार फिर तैयार,NDA सरकार। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार में एनडीए के लिए जबर्दस्त कैंपेनिंग की थी। पीपुल्स अपडेट के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार डॉ. यादव ने जिन 21 सीटों पर प्रचार किया था उन पर एनडीए के प्रत्याशी लीड कर रही है।
बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही 50 से ज्यादा नेताओं ने अपनी पार्टी के लिए जिम्मेदारियां संभाली थी। इनमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग सहित कई महिला नेत्रियों ने भी प्रचार किया था। प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और हितानंद शर्मा को तिरहुत और मिथिला जोन में थे। इस इलाके की 28 में से 26 सीटों पर भाजपा ने लीड है। वहीं मिथिला जोन की 30 सीटों में से 24 पर बढ़त है। वहीं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने महाराजगंज, गोरेयाकोठी, एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया में मोर्चा संभाला था।