Aakash Waghmare
7 Nov 2025
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध बेसबॉल खिलाड़ी और पूर्व रियलिटी शो सेलेब्रिटी अप्रेंटिस के प्रतिभागी डैरिल स्ट्रॉबेरी को क्षमादान दे दिया है। अमेरिकी संविधान राष्ट्रपति को यह अधिकार देता है कि वे किसी भी संघीय आपराधिक सजा को माफ या कम कर सकते हैं। डैरिल स्ट्रॉबेरी को 1995 में टैक्स चोरी के मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसमें उन्होंने कर नहीं चुकाया था और बाद में बकाया राशि जमा कर दी थी। ट्रंप सरकार ने इस क्षमादान के पीछे उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को मुख्य कारण बताया जैसे उनकी ईसाई धर्म में आस्था, दस साल से अधिक की संयमित जीवनशैली और नशामुक्ति केंद्र की स्थापना। डैरिल स्ट्रॉबेरी का करियर 1980 और 1990 के दशक में बेहद चमकदार रहा है।
उन्होंने न्यूयॉर्क मेट्स के लिए 1984 से 1990 तक खेला और 1986 में टीम को वर्ल्ड सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यांकीज के लिए भी खेला और दो वर्ल्ड सीरीज भी खिताब जीते। हालांकि खेल उपलब्धियों के बावजूद उनका निजी जीवन ड्रग और शराब की लत से लंबे समय तक प्रभावित रहा। डैरिल स्ट्रॉबेरी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा क्षमादान पाने वाले सेलेब्रिटी अप्रेंटिस के दूसरे प्रतिभागी हैं। इससे पहले फरवरी में राष्ट्रपति ने इलिनॉयस के पूर्व गवर्नर रॉड ब्लागोयविच को क्षमादान दिया था, जो भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए गए थे। राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में क्षमादान की शक्ति का व्यापक और राजनीतिक रूप से संवेदनशील उपयोग कर रहे हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी कैपिटल पर हुए हमले में शामिल कई लोगों को भी क्षमादान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते कुछ और क्षमादान जारी किए गए हैं, जिनमें न्यूयॉर्क पुलिस के पूर्व सार्जेंट माइकल मैकमोहन को दिया गया क्षमादान भी शामिल है। मैकमोहन को 2023 में चीनी सरकार के एजेंट के रूप में गैरकानूनी तरीके से काम करने और लोगों का पीछा करने का दोषी ठहराया गया था। कुल मिलाकर, यह समाचार अमेरिकी राष्ट्रपति की संवैधानिक शक्तियों, उनके राजनीतिक निर्णयों, और यह कि क्षमादान किस प्रकार किसी व्यक्ति के आपराधिक रिकॉर्ड को समाप्त कर देता है, इन सबका विस्तृत संदर्भ प्रस्तुत करता है।